नोटबंदी के बाद से राज्य की MSMEs पर प्रभाव पड़ा है जो की पहले से ही क्रेडिट की कमी से जूझ रहीं थी।
एसोचैम ने गोरखपुर से 5 बार से लगातार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ को राज्य के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।
यूपी में 30 लाख से ज्यादा एमएसएमई इकाइयाँ है और यह कृषि के बाद राज्य में रोजगार पैदा करने वाला दूसरा बड़ा क्षेत्र है। यह राज्य की अर्थव्यवस्था का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा है।
एसोचैम के राष्ट्रीय महासचिव डीएस रावत ने कहा कि एसोचैम को विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की नई सरकार राज्य के आर्थिक और औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं सरकार एमएसएमई सेक्टर के सुधार के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी।