SMEpost

उड़ीसा सरकार युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअप हब का निर्माण करेगी

उड़ीसा सरकार राज्य में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक स्टार्टअप हब बनाने की तैयारी कर रही है। राज्य इसके साथ ही हैदराबाद के साथ स्टार्टअप के लिए सबसे बडे इंक्यूबेटर बनाने की लाईन में जाएगा।

राज्य एमएसएमई सेक्रेटरी एलएन गुप्ता ने कहा है कि इससे न केवल युवा उद्यमियों को व्यापार में प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि एक अच्छा वातावरण भी मिलेगा। इस हब का विकास पब्लिक प्राइवेट मॅाडल में किया जाएगा।

हमने टी-हब से इस बारे में बात की है और वह यहां मॉडल को बनाने की योजना बना रहे हैं। गुप्ता ने ओडिशा स्टार्टअप शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि जल्द ही टी-हब के सीईओ जे कृष्णन राज्य का दौरा करेंगे।

सम्मेलन मे 100 स्टार्टअप इंजीनियरिंग के छात्रों सहित कई इच्छुक उद्यमियों ने हिस्सा लिया। यह सम्मेलन युवा उद्यमियों के एक समूह और भुवनेश्वर स्टार्टअप व ट्राइडेंट समूह द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

गुप्ता ने कहा यह “शिखर सम्मेलन के इच्छुक उद्यमियों को एक अच्छा मंच प्रदान करेगा। गुप्ता ने कहा कि सरकार सरकारी नीतियों के तहत स्टार्टअप को बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है।”

Image Courtesy: IndianWeb2.com