SMEpost

घरेलू विनिर्माण को मिलेगी प्राथमिकता: डीआईपीपी, सेक्रेटरी, रमेश अभिषेक

डिपार्टमेंट आफ इंडस्ट्रियल पॅालिसी एंड प्रमोशन (डीआईपीपी) सेक्रेटरी रमेश अभिषेक ने कहा है कि सरकार सार्वजनिक खरीद (पब्लिक प्रोक्योरमेंट) में घरेलू विनिर्माण को प्राथमिकता देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

औद्योगिक संघठन सीआईआई के वार्षिक सत्र में अभिषेक ने कहा कि मैनयूफेक्चरिंग सेक्टर को सशक्त करने के लिए मेक इन इंडिया कैंपेन के तहत पॅालिसी में उपयोगी बदलाव किए गए हैं।

अभिषेक ने कहा कि सरकार उन नीतियों पर कार्य कर रही है, जिसमें ईज आफ डूईंग बिजनेस के माध्यम से प्रक्रिया का सरलीकरण, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का उदारीकरण, विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड को खत्म करने और सार्वजनिक खरीद में सुधार आदि शामिल हैं।