SMEpost

छोटे कारोबारियों को क्लाउड कम्प्यूटिंग के लिए मिलेगी सब्सिडी

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार छोटे कारोबारियों में आईसीटी ( इंफॉर्मेशन एंड टैक्‍नोलॉजी कॉम्‍युनिकेशन) के प्रति जागरूकता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने उन छोटे कारोबारियों को सब्सिडी देने का निर्णय लिया है, जो अपने संस्‍थान में क्‍लाउड कम्‍प्‍यूटिंग का इस्‍तेमाल करेंगे। इसके लिए एमएसएमई मिनिस्‍ट्री ने एक स्‍कीम का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।.

दो साल तक मिलेगी सब्सिडी

मिनिस्‍ट्री द्वारा तैयार की गई स्‍कीम के मुताबिक यह सब्सिडी पहले दो साल तक मिलेगी। इसके बाद कारोबारी को खुद खर्च उठाना होगा।… यह सब्सिडी कुल खर्च का 60 फीसदी या एक लाख रुपए होगी। इसके लिए सरकार ने बजट में 69 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जिसमें से 41.40 करोड़ रुपए भारत सरकार देगी।.

बिजनेस करना होगा आसान

स्‍कीम का मकसद है कि आईसीटी के माध्‍यम से कारोबारियों को बिजनेस करना आसान बनाया जाए। क्‍लाउड कम्‍प्‍यूटिंग के जरिए कारोबारियों को डिलिवरी टाइम में कमी, इन्‍वें‍टरी कैरिंग कॉस्‍ट में कमी, प्रोडेक्टिविटी में सुधार, प्रोडक्‍शन क्‍वालिटी में सुधार, कॉस्‍ट और टाइम की कंट्रोलिंग, कस्‍टमर की संतुष्टि बढ़ाई जाएगी। .

Source: money.bhaskar