झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में 16 और 17 फरवरी को रांची में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बारे में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में यह अपनी तरह का पहला सम्मेलन होगा और इसके माध्यम से राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय निवेश आने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में जहां दुनिया भर से बड़े औद्योगिक घरानों के प्रमुख अथवा प्रतिनिधि भाग लेंगे वहीं वित्तमंत्री के अलावा इसमें केन्द्र सरकार की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण, शहरी विकास एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उर्जा एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल, कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी समेत अनेक अन्य केन्द्रीय मंत्री भाग लेंगे।
इस वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने स्वयं मुख्यमंत्री रघुवर दास पिछले वर्ष सितंबर में लास वेगास गये थे जहां उन्होंने अनेक कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें राज्य में उपलब्ध निवेश संभावनाओं के बारे में बताया था। बाद में वह हाल में सिंगापुर भी गये थे जहां उन्होंने अनेक उद्योगपतियों और कंपनियों से राज्य में निवेश संभावनाओं पर बातचीत की थी।
Source: The Economic Times