शॅापक्लूज की मर्चेंट टीम ने सारथी को एमएसएमई के समक्ष पेश किया। सारथी एक डिजिटल सक्षमता कार्यक्रम है जो कि भारतीय एमएसएमई इकाइयों को ई-कॉमर्स के दौर में उन्नत बाजार पहुंच के लिए शिक्षित और सशक्त बनाता है।
इस वर्कशॉप को बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, गति लिमिटेड, डोमेन रजिस्ट्रार वेब होस्टिंग कम्पनी गो डैडी ने भी सपोर्ट किया जिसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल इंडिया के विचारों को MSMEs के साथ मिलकर और आगे ले जाना था।
इस अवसर पर शॅापक्लूज के सह-संस्थापक और सीईओ संजय सेठी ने कहा, “हम विश्वास करते हैं कि भारत दुनिया की अगली आर्थिक महाशक्ति है।
सारथी कार्यक्रम के जरिए लाखों एमएसएमई इकाइयों को डिजिटाइज़ और सशक्त बनाने और देश की मुख्य आर्थिकधारा में लाने के लिए शॅापक्लूज प्रयास करेगा।”