SMEpost

दोहरा झटकाः औद्योगिक उत्पादन घटकर -1.2% हुआ, मार्च में महंगाई बढ़कर 3.81%

आर्थिक मोर्चे पर दोहरा झटका लगा है क्योंकि फरवरी में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आई है और मार्च में खुदरा महंगाई यानी रिटेल इंफ्लेशन में बढ़ोतरी हुई है.

फरवरी में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है और ये निगेटिव में चली गई है. फरवरी में आईआईपी घटकर -1.2 फीसदी पर आ गई है जबकि जनवरी में आईआईपी की दर 3.2 फीसदी पर रही थी. वहीं जनवरी में आईआईपी की दर को 2.7 फीसदी से संशोधित करके 3.3 फीसदी कर दिया गया है. इस तरह फरवरी में इंडस्ट्रियल प्रोडेक्शन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ेः

मार्च में खुदरा महंगाई दर में हुआ इजाफा
मार्च में महंगाई के मोर्चे पर भी निराशा हाथ लगी है क्योंकि खुदरा महंगाई दर (सीपीआई) बढ़कर 3.81 फीसदी पर आ गई है. वहीं इसके पिछले महीने फरवरी में रिटेल महंगाई दर 3.65 फीसदी रही थी.

मार्च में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में कमी

Source: ABPNews