SMEpost

पंजाब: 40 करोड़ की लागत से होगा साईकिल वैली प्रदर्शनी परिसर का निर्माण

दिल्ली के प्रगति मैदान की तर्ज पर केन्द्र सरकार की योजना के तहत एमएसएमई तथा पंजाब सरकार द्वारा लुधियाना के माछीवाड़ा में साईकिल वैली प्रदर्शनी परिसर का निर्माण किया जाएगा जिस पर 40 करोड़ रूपए खर्च होंगे।

प्रिंसिपल सेक्रेट्री इंडस्ट्रीज अनिरुद्ध तिवारी की अध्यक्षता में हुई पंजाब की राज्य स्तरीय एडवाईजरी बोर्ड की बैठक में लघु उद्योग भारती ने एमएसएमई का पक्ष रखा।

प्रदेश में चल रही वर्तमान उद्योग नीति को और अधिक सक्षम व उद्योग मित्र बनाने के लिए इस बैठक में विभिन्न औद्योगिक संगठनों से सुझाव मांगें गए हैंं।

तिवारी ने बताया कि शीघ, ही लुधियाना में माछीवाड़ा रोड़ स्थित धनासु में एक साईकिल वैली प्रदर्शनी परिसर का निर्माण करवाया जाएगा। जिस पर करीब 40 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इससे पंजाब के उद्यमियों को विशेष लाभ मिलेगा।

उन्होंने सभी उद्यमियों से स्थान व उत्पाद अनुरूप उद्यमियों को आने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तृत लिखित जानकारी भिजवाने का आग्रह किया। ताकि आगामी उद्योग नीति में उन्हें उचित स्थान मिल सके।

इस दौरान लीन मैन्युफैक्चरिंग, ज़ेड सर्टिफिकेशन, उद्योग आधार, एस.पी.बी बनाकर भूमि अधिकरण व अन्य उद्योग मित्र नीतियों की भी चर्चा की गई।

लघु उद्योग भारती, पंजाब के अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल पंजाब प्रभारी दिनेश लाकड़ा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों की समस्याओं व उनके संभावित समाधान संबंधी चर्चा की।

इस बैठक में सी.आई.आई., पी.एस.आई.ई.सी., पी.एच.डी चैंबर, के पदाधिकारी व अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Source: Punjab Kesari