SMEpost

भारत और यूएई ने SME के क्षेत्र में सहयोग के लिए MoU साइन किया

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने छोटे और मध्यम उद्योगों (एसएमई) व इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक मेमोरेंड़म (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

प्रधानमंत्री की मौजूदगी में यूनियन कैबिनेट ने इस साझेदारी पर मुहर लगायी गई।

अधिकारिक बयान के मुताबिक समझौते से छोटे और लघु उद्योगों (एसएमई) को बड़ा लाभ होगा और उनका समावेशी विस्तार संभव हो पायेगा। इस मेमोरेंड़म के तहत विदेशों में एसएमई को व्यापार के अवसर प्राप्त होंगे जो उनको अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाएगा।

दोनों देशों के बीच इस सहयोग से भारतीय एसएमई इकाइयों को एक अवसर मिलेगा जिससे वे यूएई की एसएमई इकाइयों के साथ आपसी सहयोग बढ़ा पायेंगी और वहाँ के बाजार का फायदा उठा सकेंगी।

एसएमई की विकास के लिए यह समझोता दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है, जो दोनो देशों के बीच व्यापार को और सशक्त करेगा व लघु और मध्यम उद्योग को व्यापार के नए रास्ते देगा।