SMEpost

भारत में टेक्सटाइल सेक्टर का केवल 10 % हिस्सा टेक्निकल टेक्सटाइल से संबंधित

केंद्रीय टेक्सटाइल कमिश्नर कविता गुप्ता ने 57 वें ज्वाइंट टेक्नोलॅाजी कांफ्रेंस में कहा है कि भारत में वस्त्र उत्पादों का केवल 10 प्रतिशत तकनीकी वस्त्रों से संबंधित है, यह जर्मनी जैसे विकसित देशों की तुलना में बहुत कम है जहां कपड़ा उत्पादों का 50 प्रतिशत तकनीकी टेक्सटाईल से संबधित है।

बॉम्बे टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन (बीटीआरए) द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन किया गया। जो कि भारतीय कपड़ा अनुसंधान संघों (टीआरए) द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है। अहमदाबाद टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज रिसर्च एसोसिएशन (एटीआईआरए), दक्षिण इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन (एसआईटीआरए) और उत्तरी भारत के वस्त्र अनुसंधान संघ (निट्रा) ने सम्मेलन में हिस्सा लिया।

गुप्ता ने कहा कि इंडस्ट्री के विकास के लिए उसे शिक्षा और नई तकनीकियों से जोड़ने की जरुरत है जिससे कि तकनीकी टेक्सटाईल के क्षेत्र में हमारी ग्रोथ में बृद्धि हो सके। हमें बाजार आधारित रिसर्च और प्रतिस्पर्धाओं पर ध्यान देने की जरुरत है व व्यावसायीकरण में अनुसंधान उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की भी आवश्यकता है।