SMEpost

महिलाओं के स्टार्टअप्स के लिए एक अप्रैल से शुरू होगा नया प्रोग्राम

वूमेन एंटरप्रेन्‍योर्स के स्‍टार्टअप्‍स को फंडिंग, मेन्‍टरिंग और इन्‍क्‍यूबेशन सपोर्ट के लिए सरकार एक अप्रैल को प्रोग्राम लॉन्‍च करेगी। यह जानकारी इन्‍फॉर्मेशन टैक्‍नोलॉजी सेक्रेट्री अरुणा सुंदराजन ने दी।

तैयारी पूरी  

उन्‍होंने बताया कि इसकी तैयारियां फाइनल स्‍टेज पर हैं। सरकार वूमेन एंटरप्रेन्‍योर्स को इन्‍क्‍यूबेशन के दौरान मध्‍यस्‍था कर सहयोग देगी। उन्‍हें वूमेन मेंटर्स उपलब्‍ध कराएगी। साथ ही, उन्‍हें वेंचर फंडिंग भी उपलब्‍ध कराएगी।

अलग से फंड का इंतजाम

सुंदराजन ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इलेक्‍ट्रॉनिक डेवलपमेंट फंड (ईडीएफ) के तहत वूमेन एंटरप्रेन्‍योर्स के लिए अलग से फंड उपलब्‍ध कराया जाए। हम वूमेन एंटरप्रेन्‍योर्स का एक अलग नेटवर्क तैयार करना चाहते हैं, जो नए वूमेन एंटरप्रेन्‍योर्स को तैयार करे।

Source: Money Bhaskar