SMEpost

यूनियन बैंक आफ इंडिया बढ़ाएगा अपना MSME लोन पोर्टफोलियो

यूनियन बैंक आफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि बैंक आने वाले समय में एमएसएमई, खुदरा व कृषि क्षेत्र के तहत अपने लोन पोर्टफोलियों में वृद्धि करेगा।

बीते वर्ष के दिसंबर तक बैंक द्वारा इन सेक्टर्स को बुनियादी कर्ज देने का प्रतिशत कुल लोन में से 54.8 फीसदी था जो कि एक साल पहले 51.1 प्रतिशत था। यह सीमा अब बढाकर इस साल 60 प्रतिशत की जाएगी।

यूनियन बैंक के चेयरमेन अरुन तिवारी ने कहा है कि पिछले तीन सालो में हमने इन सेक्टर्स के विकास के लिए जो भी कदम उठायें है उसी के फलस्वरुप आज हमने इस वृद्धि को प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा कि हम सही ट्रैक पर हैं और हमारी ग्रोथ एमएसएमई, रिटेल और एग्रीकल्चर सेक्टर के जरिए और बढ़ेगी।

बैंक के नॉन-परफोर्मिंग एसेट्स में लगातार तीसरे क्वार्टर कमी आई है।

यूनियन बैंक कुल व्यापार में अन्य बैंकों के साथ पांचवे स्थान पर है और लाभ के मामले में स्टेट बैंक आफ इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर है।