स्मृति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “मैं भारतीय ग्रीष्मकाल और कपास उद्योग को अपने #कॉटनकूल लुक के साथ सेलीब्रेट कर रही हूं। आपका #कॉटनकूल लुक क्या है ?”
स्मृति की इस मुहिम में उनके साथ कई राजनैतिक हस्तियाँ, स्पोर्टपर्सन और बॅालीबुड़ की के लोग भी जुड गए हैं। स्मृति ने इस पहल की शुरूआत करने से पहले लिखा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा सूती कपड़ा बनाने वाले देशों में से एक है।
इसके अलवा बॉक्सर विजेंद्र सिंह, क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ, अभिनेत्री हेमा मालिनी आदि ने भी सूती वस्त्र पहने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में शेयर की है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस पहल का हिस्सा बने और उन्होंने ट्विटर पर इसकी सराहना करते हुए लिखा कि सिंधु घाटी सभ्यता के दिनों से हमारी संस्कृति में कपास जुड़ी हुई है। सूती को प्रोत्साहित करिए तथा इसको पहनिए #CottonIsCool।
ईरानी ने इस पहल में लोगों को उनका साथ देने के लिए आभार व्यक्त भी किया है।