SMEpost

स्टार्टअप, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में सहयोग करेंगे भारत व कोरिया

भारत साउथ कोरिया ने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, संयुक्त उद्यम, व्यापारिक गठजोड़ व साझा बाजार पहुंच आदि के जरिए लघु व मझौले उद्यमों (SMEs) के बीच सहयोग बढाने पर आज सहमति जताई।

इसके साथ ही दोनों देशों ने अपनी योजनाओं व कार्यक्रमों के तहत एक दूसरे के स्टार्टअप की मदद करने पर जोर दिया है।

कोरिया-भारत एसएमई द्विपक्षीय कार्य समूह की पहली बैठक में उक्त फैसले किए गए। भारतीय प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र ने की जबकि कोरियाई प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई एसएमई मंत्री योंग-सुप जू ने की।

दोनों पक्षों ने लघु व मध्यम उद्यमों (एसएमई) के विकास व बढावा देने की अपनी अपनी नीतियों के बारे में बताया। दोनों पक्षों ने प्रौद्योगिकी अदला बदली केंद्र की स्थापना के जरिए प्रौद्योगिकी स्थानांतरण पर सहमति जताई।

दोनों पक्षों ने एक संयुक्त कार्यबल गठित करने पर सहमति जताई जो कि इस बारे में कार्य योजना बनाएगा।

Source: Samacharjagat.com