SMEpost

स्मृति ईरानी ने किया IIGF का उद्घाटन, SMEs के लिए बताया बेहतर मंच

इंडिया इंटरनेशनल गारमेंट फेयर IIGF के 58 वें संस्करण का आयोजन 18 से 20 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। IIGF टेक्सटाइल के क्षेत्र में एशिया का सबसे लोकप्रिय प्लेटफॅार्म है, जिसमें पूरे विश्व के गारमेंट बॅायर भारत के सर्वश्रेष्ठ गारमेंट ब्यापारियों के साथ ब्यापार कर सकतें हैं।

इस प्रसिद्ध समारोह का उद्घाटन केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने किया। साथ ही मंत्री ने फेयर गाईड़ का उद्घाटन भी किया।इस फेयर का आयोजन अपेरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (AEPC) द्वारा किया जा रहा है।

स्मृति ईरानी ने फेयर में शामिल सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा, “1000 से ज्यादा बायर्स फेयर में पार्टीसिपेट कर रहे हैं और पूरी दुनिया के सामने भारत का कौशल प्रस्तुत कर रहे हैं। IIGF जैसे मंच छोटे उद्योगों यानि SMEs के लिए बहुत ही किफायती हैं और ये उद्योग भी इनका फायदा उठा रहे हैं।”

केंद्रीय राज्य कपडा मंत्री अजय टम्टा व टेक्सटाइल सेक्रेटरी रश्मि वर्मा भी इस मौके मौजूद रहीं। फेयर में 14 राज्यों के 312 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें प्रमुख भाग लेने वाले राज्य दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात आदि हैं।

तीन दिन चलने वाले इस फेयर में सुबह-शाम दो फैशन शो रोजाना हो रहे हैं। जिसके जरिये उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। पवेलियन थीम व बेस्ट डिस्प्ले आवार्ड समारोह को और आकर्षक बना रहे हैं।

AEPC के चेयरमेन अशोक रजनी का कहना है, “IIGF दक्षिण एशिया का विशाल गारमेंट शो है। IIGF का प्रमुख उद्देश्य लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स  और नये परिधानों को दिखाना तथा ब्रांड़ इंडिया को पूरे विश्व के समक्ष पेश करना है।

इंडिया इंटरनेश्नल गारमेंट फेयर की शुरुआत 1988 में हुयी। यह एक बिज़नेस टू बिज़नस (B2B) मंच हैं जिसका लक्ष्य गुणवत्ता व सार्थक पूर्ण उत्पादों को दिखाना है।