SMEpost

Google इंडिया ने छोटे कारोबारियों के लिए लांच किया SMB Heroes प्रोग्राम

छोटे और लघु उद्योगों (SMEs) के लिए ‘डिजिटल अनलॉक’ जैसे ट्रेनिंग प्रोग्राम लांच करने के बाद गूगल इंडिया ने 8 मार्च को पुरे देश में छोटे कारोबारियों के लिए एसएमबी हीरोज प्रोग्राम (SMB Heroes Programme) लॉन्‍च किया है।

यह प्रोग्राम उद्योग संघठन फिक्‍की के साथ मिलकर शुरू किया गया है।

इस प्रोग्राम के तहत उन छोटे कारोबारियों को प्रोत्‍साहित किया जाएगा जिन्होंने अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए सफ़लतापूर्वक डिजिटल प्लेटफार्म अपनाया है।

इसमें तीन कैटेगिरी बिजनेस इनोवेशन, वूमेन बिजनेस लीडर और इम्‍पेक्टिंग चेंज को शामिल किया गया है।

कारोबारी गूगल की वेबसाइट पर 24 अप्रैल तक एसएमबी हीरोज के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। इनमें से हर कैटेगिरी के लिए एक-एक विजेता को पांच अलग अलग जोन से चुना जाएगा। इसके बाद इसी साल दिल्‍ली में नेशनल फिनाले कराया जाएगा।