पश्चिम बंगाल सरकार ने एमएसएमई के लिए फंड़ को दो वर्ष पूर्व स्माल इंडस्ट्री बैंक सिड़बी के साथ मिलकर शुरु किया था।
सिड़बी कोलकाता जनरल मेनेजर कैलाश चंद वेद ने मर्चेंट चेंबर आफ कॅामर्स द्वारा एमएसएमई सेक्टर की तरक्की के लिए आयोजित किये गए एक सामारेह में कहा कि 20 करोड़ रुपये के वित्तीय कोष के साथ एमएसएमई सेक्टर की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है, जिससे सेक्टर की ग्रोथ में मजबूती आये।
मंजूर किये गए तीन प्रोजेक्ट में से दो को परियोजनाओं को पहले दौर की फंडिंग मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि हम 200 करोड़ रुपये के कोष में से 100 करोड़ रुपये कमिट करने के लिए तैयार हैं। आशा है कि आगामी समय में अन्य प्रोजेक्ट को भी फंड़ मिलेगा।
सरकार चुनौतियों का सामना कर रही एमएसएमई की समस्याओं को कम करने के उद्देश्य से फंड़ निर्माण के साथ अन्य पहलुओं पर भी कार्य कर रही है।