SMEpost

UAM और MSME Data Bank में रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्पडेस्क

मैसूर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने हाल ही में उद्यमियों के लिए एक एमएसएमई हेल्पडेस्क स्थापित की है। जो उद्यमियों को उधोग आधार मेमोरेंड़म (UAM) व एमएसएमई डेटा बैंक (MSME Data Bank) में रजिस्ट्रैशन कराने के साथ-साथ एमएसएमई आंकड़ों की जानकारी कम सेवा शुल्क पर अपलोड करने में मदद करेगी।

एसोसिएशन सेक्रैटरी सुरेश कुमार जैन ने कहा है कि एमएसएमई के लिए व्यापार को सरल बनाने के लिए एमएसएमई मंत्रालय ने एमएसएमईडी-अधिनियम, 2016 (MSMED-Act, 2016) के तहत उद्योग आधार मेमोरेंड़म में ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन कराने की योजना को शुरु किया है। यूएएम में आधार कार्ड मान्य होता है।

एमएसएमई को UAM के तहत पंजीकृत होने के बाद विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ साथ व्यापार लाइसेंस प्राप्त करने में नगर पालिक व अन्य स्थानीय निकायों द्वारा छूट में लाभ मिलता है।

जैन ने कहा कि इसके अलावा सरकार एक एमएसएमई डाटा बैंक बनाने जा रही है जिसमे सभी एमएसएमई को www.msmedatabank.in के माध्यम से अपना विवरण अपलोड करना अनिवार्य होगा। हमने उद्यमियों को UAM नंबर प्राप्त करने के और आंकड़ों को जानकारी अपलोड में मदद करने के लिए, हमारे सदस्यों व गैर-सदस्यों के लिए इस एमएसएमई हेल्पडेस्क को स्थापित किया है।

जैन ने सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे अपनी कम्पनी के स्वामित्व वाले सभी लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी के साथ बैंक अकांउट डिटेल व IFSC कोड़, मैसूर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पास जमा करें।