अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) यहां चल रहे एयरो इंडिया 2016 प्रदर्शनी में अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ आई है। यह भारत व अमेरिका के बीच लगातार जारी रक्षा और सुरक्षा भागीदारी को दर्शाता है।
परिषद का कहना है कि उसके अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका की प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियों से 20 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
यूएसआईबीसी के कार्यकारी मिशन की अगुवाई लॉकहीड मार्टिन के उपाध्यक्ष जार्ज स्टेंडरिज और बोइंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टोम बेल कर रहे हैं। बयान के अनुसार प्रतिनिधि मंडल में आर्कोनिक, टेलीफोनिक्स, रेथियोन, हनीवेल, हेरिस कारपोरेशन और टेक्स्टरोन सिस्टम्स के प्रतिनिधि शामिल हैं।
यहां एक संगोष्ठी में जार्ज स्टेंडरिज ने कहा,‘भारत अमेरिकी उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार है।’ उन्होंने कहा कि एरो इंडिया 2017 (प्रधानमंत्री) मोदी के “मेक इन इंडिया” आह्वान के समर्थन में आगे चर्चा का उत्कृष्ट मंच है।
उन्होंने कहा, “हम ज्ञान, कौशल और प्रौद्योगिकी की हिस्सेदारी-साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध हैं।”
Source: The Economic Times