SMEpost

कारोबारियों से लेकर आम आदमी को भी राहत: थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम पर झुका इरडा, बढ़ोतरी 28% तक सीमित की

मोटर गाड़ियों और दो-पहिया वाहनों पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की प्रीमियम अब 40 फीसदी के बजाए 16 से 28 फीसदी की बीच की ही बढ़ोतरी होगी।

नई दरें पहली अप्रैल से प्रभावी मानी जाएगी।

बीमा क्षेत्र के नियामक, भारतीय भीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी इरडा के ताजा आदेश में कहा गया है कि 28 मार्च को जारी किया गया आदेश अब लागू नहीं होगा।

उस आदेश में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की प्रीमियम की दरों में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था। इसे लेकर काफी विवाद मचा, जिसके बाद फैसले में फेरबदल किया गया।

किसी भी वाहन के लिए सड़क पर उतरने के पहले थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर लेना अनिवार्य होता है। इस कवर के जरिए दुर्घटना की सूरत में प्रभावित व्यक्ति को बीमा कंपनियों की ओर से मुआवजा दिया जाता है।

तो इस लिहाज से देखा जाए तो 4 व्हीलर और 2 व्हीलर के मालिकों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि पहले जहां थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में 40 फीसदी बढ़ोतरी होने की संभावना थी वहीं अब ये ज्यादा से ज्यादा 28 फीसदी तक ही होगी।

गौरतलब है कि इस कदम से आम आदमी से लेकर व्यापारियों तक सबको राहत मिलेगी।

Source: ABPNews