नई दिल्ली। सरकार ने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी एप्लीकेशन के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग के उपयोग को लेकर सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (एमएसएमई) हेतु एक लाख रुपए तक की सब्सिडी का प्रस्ताव किया है। क्लाउड कंप्यूटिंग में एमएसएमई इंटरनेट के साथ-साथ उनके लिए विशेष रूप से बनाए गए सॉफ्टवेयर समेत आईटी ढांचागत सुविधा का उपयोग साझा रूप से कर सकते हैं।
सब्सिडी दो साल के लिए यूजर चार्ज के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी।
ये प्रस्ताव एमएसएमई क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए योजना के संशोधित दिशानिर्देश का उल्लंघन है।
एमएसएमई मंत्रालय ने मसौदा दिशानिर्देश में कहा, सब्सिडी के दौरान सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के उपयोग से जो लाभ होगा, उससे एमएसएमई अपने खर्च पर आईसीटी एप्लीकेशन का उपयोग आगे भी कर सकेंगे।
- सब्सिडी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिए दी जाएगी। शुरू में एमएसएमई सेवा प्रदाता को पूरा भुगतान करेगा।
- एमएसएमई विकास आयुक्त कार्यालय टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लि. (टीसीआईएल) को करेगा जो इसे एमएसएमई के खाते में स्थानांतरित करेगा।
Source: paisa.khabarindiatv