SAP ने इसे GST के हल के लिए एक सम्पुर्ण पोर्टफोलियो बताया है जो की GST से जुडी सभी परेशानियों को कम समय में हल करेगा। इससे भारतीय कम्पनियों को GST को अपनाने में आसानी होगी।
इससे सबसे ज्यादा फायदा SMEs को होगा जो की ज्यादा टेक्नोलॉजी प्रयोग में नहीं लाती हैं।
इस एप को नयी कर व्यवस्था के अनरुप सप्लायर्स व ग्राहकों की समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से बनाया गया है।
SAP इंडिया के सीनियर अधिकारी नीरज अथाल्ये ने कहा है कि हम भारतीय कॅारपरेट्स को नई कर व्यवस्था के तहत जीएसटी बिल से जुड़ी हुई समस्याओं को तेजी से हल करेंगे व उनके व्यापारिक लाभ को गति देगें।
गौरतलब है की सरकार 1 जुलाई से पुरे देश में GST लागू करने की बात कर रही है। जिससे पूरे भारत में एक समान कर-व्यवस्था होने की उम्मीद है।