जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने से उद्योग एवं व्यापार जगत के लिए कर व्यवस्था का अनुपालन सरल होगा, साथ ही उपभोग आधारित इस कर के लागू होने का फायदा राज्य के राजस्व में भी दिखाई देगा।
राजे ने राज्य बजट की तैयारियों को लेकर राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति की बैठक को आज यहां सम्बोधित करते हुए कहा कि उद्यमी एवं कारोबारी समय पर कर अदा करें ताकि इससे प्राप्त राजस्व का उपयोग जनता के हित में किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर और उसकी प्रक्रियाओं का सरलीकरण करने के प्रति सदैव तत्पर है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी को प्रदेश में पूरी तैयारी के साथ लागू किया जाएगा। राज्य सरकार अपने स्तर पर जीएसटी के प्रचार-प्रसार के पूरे प्रयास कर रही है। उद्योग एवं व्यापार संघ भी इसमें अपनी प्रभावी भूमिका निभाएं ताकि गांव-ढाणी तक के व्यापारियों को इसकी जानकारी मिल सके।
Source: samacharjagat