SMEpost

भारत में कारोबार करना हुआ ज्‍यादा आसान, FDI बढ़कर 61,724 अरब डॉलर हुआ |PM मोदी

Narendra-Modi_PTI2प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में बड़ी बढोतरी देखने को मिली है और यह 2013 के 34,487 अरब डॉलर से बढ़कर 61,724 अरब डॉलर हो गया है।

अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर रोशनी डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत को आज विश्व अर्थव्यवस्था में चमकते बिंदु के रूप में देखा जाता है। यहां व्यापार करना आसान बनाया गया है साथ ही कर प्रणाली अधिक स्थाई व विश्वसनीय है।

मोदी ने सोशल मीडिया वेबसाइट लिंक्डइन पर एक आलेख में लिखा है कि GST से भी देश को दीर्घकालिक फायदे होने जा रहे हैं।

उन्होंने लिखा है कि मई 2014 में जब हमने कार्यभार संभाला था तो देश चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा था। सरकार व संस्थानों से लोगों का भरोसा उठ गया था। भारत में निवेश की थोड़ी संभावना थी लेकिन कोई प्रोत्साहन नहीं था। भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और अधिकारियों की मनमानी से उद्योग हतोत्साहित था।

प्रधानमंत्री के अनुसार, हमारी एक तात्कालिक प्राथमिकता इस माहौल को बदलना था जो कि हमने बीते तीन साल में किया है। हमारी सरकार के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं।

उन्होंने लिखा है, आज, मुझे यह बताते हुए गर्व है कि भारत में रिकॉर्ड FDI आ रहा है। साथ ही उन्होंने 2013 व 2016 के आंकड़ों की तुलना भी की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का मार्गदर्शक सिद्धांत कायाकल्प के लिए सुधार है और सुधार एजेंडा विस्तृत व समावेशी है जो समाज के सभी तबकों व देश के सभी क्षेत्रों को समेटे हुए है।

मोदी ने इस दौरान राज्यों के बीच दोस्ताना प्रतिस्पर्धा पर भी खुशी जताई है।

उन्होंने कहा कि राज्यों की इस तरह की विभिन्न पहलों से देश को फायदा होने वाला है। अपने इस आलेख के साथ उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के प्रदर्शन को दर्शाने वाले ग्राफिक भी लगाए हैं।

Source: Paisa.khabarindiatv.com