SMEpost

1 जुलाई से GST का रास्ता साफ: चार विधेयकों को मिली कैबिनेट की मंजूरी

नई दिल्लीः 1 जुलाई से जीएसटी (गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स) लागू होने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है. केंद्रीय कैबिनेट ने जीएसटी से जुड़े 4 बिलों केंद्रीय जीएसटी विधेयक 2017, एकीकृत जीएसटी विधेयक 2017, केंद्र शासित प्रदेश वस्तु एवं सेवाकर विधेयक 2017 और वस्तु एवं सेवाकर (राज्यों को मुआवजा) विधेयक 2017 को मंजूरी दे दी है. ध्यान रहे कि आने वाली 1 जुलाई से सरकार की जीएसटी बिल लागू किए जाना है.

सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, “केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जीएसटी से जुड़े 4 विधेयकों को मंजूरी दे दी. ये 4 विधेयक केन्द्रीय सामान और सेवा कर विधेयक 2017 (सीजीएसटी बिल), एकीकृत माल और सेवा कर विधेयक 2017 (आईजीएसटी विधेयक), संघ राज्य माल और सेवा कर विधेयक 2017 (यूटीजीएसटी विधेयक), माल और सेवा कर (राज्यों के लिए मुआवजा) विधेयक 2017 (मुआवजा बिल) हैं.”

जानें आगे जीएसटी की दिशा में क्या काम होंगे?

पिछले छह महीनों में जीएसटी काउंसिल की 12 बैठकों पर चर्चा में इन चार विधेयकों को पहले जीएसटी काउंसिल द्वारा खंड द्वारा खंड पूर्ण रूप से अनुमोदित किया गया है. जीएसटी परिषद ने 1 जुलाई से जीएसटी लाने की बात कही थी. जीएसटी काउंसिल पहले ही जीएसटी व्यवस्था में चार दरें 5, 12, 18 और 28 फीसदी के रेट तय किए हैं. वहीं इनके अलावा कहा गया है कि लग्जरी कारों, बोतल बंद बेवरेजेस और तंबाकू उत्पादों पर इसके ऊपर सेस भी लगाया जाएगा.

Source: ABP News