ग्रेटर नोएडा शहर के औद्योगिक सेक्टर ट्वॉय सिटी में बच्चों के लिए खिलौना बनाने वाले उद्यमी नरेश कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी को चौथे इंडिया एमएसएमई अवार्ड 100 (सूक्ष्म एवं लघु उद्योग) से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड 6 मई को नेहरू प्लेस स्थित एक होटल में केंद्रीय एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र ने दिया है।
उद्यमी दंपती कई वर्षों से बच्चों के लिए खिलौने बना रहे हैं। इससे पूर्व दंपती ने दो बार नेशनल काउंसिल आफ प्रोडक्टिविटी अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं।
Shri @KalrajMishra Hon'ble MinMSME launched book based on 100 success story of SME entrepreneurs, awarded today pic.twitter.com/QGYr95PU8e
— Ministry of MSME (@minmsme) May 6, 2017
उद्यमी नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद पत्नी संतोष गुप्ता के साथ मिल कर बच्चों के लिए वर्ष 1979 खिलौने बनाना शुरू किया था। धीरे-धीरे खिलौने के गुणवत्ता, डिजाइन में समय के साथ बदलाव किया।
उन्होंने बताया कि देश भर से करीब 45 हजार उद्यमियों ने आवेदन किया था। इसमें से बेहतर गुणवत्ता, डिजाइन, ब्रांड वैल्यू, निर्यात सहित अन्य पहलुओं को ध्यान में रख कर जूरी टीम ने सौ उद्यमियों को इस अवार्ड के लिए चयनित किया था। इसमें ग्रेटर नोएडा ट्वॉय सिटी के उद्यमी नरेश कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी संतोष गुप्ता को भी इसके लिए चयनित किया गया।
.@PIB_India @BJPLive @sntripathi1 @IndiaSMEforum @BJP4UP @minmsme @AmarUjalaNews @ANINewsUP @WeUttarPradesh @MediniT_ @amitkalraj Inaugurated the event "#IndiaSME100Awards" by lighting the lamp. pic.twitter.com/pLI8ySqMv2
— Kalraj Mishra (@KalrajMishra) May 6, 2017
अवार्ड मिलने से उद्यमी परिवार सहित ट्वॉय एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खुशी जताई है। नरेश गुप्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं। वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर में नगर संघ चालक के रूप में संगठन को अपना योगदान दे रहे हैं।
.@PIB_India @BJPLive @sntripathi1 @IndiaSMEforum @BJP4UP @minmsme @AmarUjalaNews @ANINewsUP @WeUttarPradesh @MediniT_ @amitkalraj @ZeeBusiness @NDTVProfit @CNBC_Awaaz @PMOIndia @narendramodi सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्योग क्षेत्र ऐसा है जो अपने दम पर देश को आर्थिक शक्ति बना सकता है pic.twitter.com/iRHgMbwVNP
— Kalraj Mishra (@KalrajMishra) May 6, 2017
Source: Jagran.com