एमएसएमई डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के सहायक निदेशक ब्रजेश य़ादव ने कहा, “इस प्रोग्राम का उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग में कार्यरत एमएसएमई के लिए नए बाजार पैदा करना व सेक्टर के विकास के लिए व्यापार के नए रास्ते तलाशना है।”
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मिनिस्ट्री आफ रेलवे, नार्थ सेंट्रल रेलवे व आगरा डिवीजन और मुरादनगर फैक्ट्री उत्पादों की खरीद नीति व प्रक्रिया, वेंडर के रजिस्ट्रेशन व रेटिंग प्रक्रिया तथा गुणवत्ता और मानकीकरण आवश्यकताओं पर बड़े पैमाने पर विचार किया जाएगा।
यादव ने सभी एमएसएमई यूनिटों से कहा है कि वह इस आयोजन का हिस्सा बनें और इसके सफल बनाए। साथ ही उन्होंने कहा कि समारोह में चर्चा का केंद्र होगा कि एमएसएमई के सामने विकास गति को प्राप्त करने के लिए क्या-क्या चुनौतियाँ है और उनका समाधान कैसे निकाला जाये।