खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने बीती 13 फरवरी को ट्वीट करके कहा था कि वे खादी कामगारों की कड़ी मेहनत के दम पर अनैतिक रूप से लाभ कमाने वाली कॉरपोरेट ऑर्गनाइजेशंस से लड़ रहे हैं.
इसके बाद फैबइंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा था कि वह खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के साथ बातचीत करके मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं
लेकिन, केवीआईसी ने फैब इंडिया को कानूनी नोटिस भेजकर अपने कॉटन प्रॉडक्ट्स और शोरूम से खादी शब्द को हटाने को कहा है.
इसके बाद फैब इंडिया ने अपनी प्रचार सामग्री और कपड़ों पर खादी शब्द को हटाना शुरू कर दिया है.
Source: The Quint