देश में खादी को एक नई जिंदगी देने वाले कपड़ों के ब्रांड फैब इंडिया में अब ‘खादी’ का कुर्ता नहीं मिलेगा. इसका कारण ये है कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने फैब इंडिया को लीगल नोटिस दिया है. इसके बाद फैब इंडिया ने अपने सभी प्रॉडक्ट्स से ‘खादी’ नाम को हटाना शुरू कर दिया है.
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने बीती 13 फरवरी को ट्वीट करके कहा था कि वे खादी कामगारों की कड़ी मेहनत के दम पर अनैतिक रूप से लाभ कमाने वाली कॉरपोरेट ऑर्गनाइजेशंस से लड़ रहे हैं.
KVIC is fighting corporates who unscrupulously profit at the cost of khadi artisans.@ShekharGupta,@htTweets,@Shefatwork,@KalrajMishra
— Chairman KVIC (@ChairmanKvic) February 14, 2017
इसके बाद फैबइंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा था कि वह खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के साथ बातचीत करके मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं
लेकिन, केवीआईसी ने फैब इंडिया को कानूनी नोटिस भेजकर अपने कॉटन प्रॉडक्ट्स और शोरूम से खादी शब्द को हटाने को कहा है.
इसके बाद फैब इंडिया ने अपनी प्रचार सामग्री और कपड़ों पर खादी शब्द को हटाना शुरू कर दिया है.
Source: The Quint