रिपोर्ट कहती है कि डिजिटल टेक्नॅालोजी ने छोटे व्यापारियों व उद्यमियों को उनके ग्राहकों तक पहुंचने व अपना एक प्रभाव बनाने के लिए नवीनीकरण व वृद्धि के मार्गों को खोला है।
हालांकि प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सीमित बजट, प्रतिबंधित संसाधनो व राजस्व में बढ़ोत्तरी के कारण उद्यमी बाजार स्तर पर अनेक परेशानियों का सामाना कर रहे हैं।
केपीएमजी एंटरप्राइज के हेड संजय अग्रवाल का कहना है कि लघु उद्योगों को नयी टेक्नोलॅाजी के तहत गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार करके अपने व्यापार को मजबूत बनाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि नई टेक्नोलॅाजी को अपनाना व कौशल विकास के लिए निरंतर नवाचार करना ही SMEs के लिए सफलता की कुंजी है।
रिपोर्ट मे कहा गया है कि एमएसएमई को अपने आर्थिक विकास के लिए डिजिटल प्रणाली को जल्द से जल्द अपनाना चाहिए।