विश्व के सबसे बड़े हस्तशिल्प मेले का आयोजन ग्रेटर नोएड़ा स्थित इंडिया एक्सपोमार्ट में 16 फरवरी से शुरू हो गया है। 16 से 20 फरवरी तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की सेक्रेटरी रश्मि वर्मा ने किया। देशभर के करीब तीन हजार से अधिक हस्तशिल्प कारीगर अपने उत्पादों को फेयर में दिखायेंगे।
हस्तशिल्प कला को समर्पित मेले में लोग घरेलू साज-सज्जा, लाइफस्टाइल, फैशन और कपड़ों के खूबसूरत उत्पाद खरीद सकते हैं। मेले में लगभग 81 देशों के करीब 6,500 विदेशी हस्तशिल्प ग्राहकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। देशभर में मौजूद करीब 3,000 इकाइयाँ भी इस मेले का हिस्सा होंगी।
हस्तशिल्प निर्यात संवद्र्धन परिषद (ईपीसीएच) के कार्यकारी निदेशक राकेश कुमार ने कहा है कि मेले को लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड ने सबसे बड़े मेले का दर्जा दिया है। अगस्त में दिल्ली ट्रेड़ फेयर की तर्ज पर ग्रेटर नोएड़ा में भी इंड़िया इंटरनेशनल ट्रेड़ फेयर का आयोजन किया जाएगा।
विदेशी ग्राहकों के अलावा मेले में देशभर के घरेलू खुदरा ग्राहकों की बड़ी संख्या में हिस्सा लेने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर क्षेत्र और जोधपुर मेगा कल्स्टर पर आधारित प्रदर्शनी मेले को चार चांद लगाते नज़र आयेगी।
मेले में लकड़ी से बने उत्पादों की भी खूबसूरत श्रंखला को पेश किया जाएगा।
#IHGF Delhi Fair, Spring 2017 #Tradeshow inaugurated by Smt. Rashmi Verma, Secretary [Textiles], Ministry of Textiles. @TexMinIndia pic.twitter.com/vYpUGL0ErF
— EPCH India (@epchindia) February 16, 2017