उड़ान: पीएम ने किया सबसे सस्ती हवाई यात्रा ‘उड़ान’ का उद्घाटन


पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम के तहत शिमला से दिल्ली की पहली फ्लाइट का उद्घाटन किया। उड़ान की शुरुआत अक्टूबर 2016 में रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम (RCS) के तहत की गई थी। इस महत्वाकांक्षी स्कीम का मकसद हवाई उड़ान को छोटे शहरों तक पहुंचाना और इसे किफायती बनाना […]


Udan Schemeपीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम के तहत शिमला से दिल्ली की पहली फ्लाइट का उद्घाटन किया। उड़ान की शुरुआत अक्टूबर 2016 में रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम (RCS) के तहत की गई थी।

इस महत्वाकांक्षी स्कीम का मकसद हवाई उड़ान को छोटे शहरों तक पहुंचाना और इसे किफायती बनाना है। इस दौरान कड़प्पा-हैदराबाद और नांदेड-हैदराबाद मार्गों पर भी हवाई सेवा शुरू की जाएंगी। मोदी ने आम नागरिक के लिए सरकार के ‘उड़ान प्लान’ के बारे में बताते हुए कहा कि वह चाहते हैं हवाई चप्पल पहने आम आदमी हवाई सफर करे।

इस दौरान पीएम ने कहा कि अगर युवाओं को मौका मिलेगा तो वे देश की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे। पूरा देश मानता है कि हवाई यात्रा के लिए सबसे ज्यादा अवसर भारत में हैं। पहले धारणा थी कि हवाई यात्रा राजा-महाराजा का ही विषय है। इसीलिए एयर इंडिया का लोगो भी ‘महाराज’ ही था।

पीएम ने कहा, ‘अटल जी की सरकार के समय मैंने तत्कालीन उड्डयन मंत्री राजीव प्रताप रूडी से कहा कि महाराज के लोगो की जगह कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण का कॉमनमैन क्यों नहीं लग सकता।’

पीएम ने कहा कि वे खुश हैं कि देश में पहली बार ऐविएशन पॉलिसी बनाने का सौभाग्य उनकी सरकार को मिला है। आज हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई यात्रा कर सकते हैं।

पीएम ने कहा हम टैक्सी से सफर करें तो 8-10 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है और शिमला आने में समय करीब 10 घंटे लगते हैं। लेकिन इस पॉलिसी से खर्च सिर्फ 6 या 7 रुपये ही होगा। पीएम ने इस दौरान ऐविएशन कंपनियों को सलाह दी कि अगर वे व्यापारिक नजरिए से सोचें कि नांदेड़ साहिब, पटना साहिब और अमृतसर साहिब का रूट बनाएंगे तो उन्हें बहुत फायदा होगा। 30 नए एयरपोर्ट से टीयर-2 और टीयर-1 शहरों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट जो जाता है वह बार-बार जाना चाहता है। लेकिन कनेक्टिविटी के अभाव में वह ऐसा नहीं कर पाता। इस योजना से सिर्फ यात्रा की सुविधा ही नहीं बल्कि दो संस्कृतियां भी जुड़ती हैं। देश के एक कोने को दूसरे से जोड़ने का काम इससे हो रहा है। पीएम ने कहा कि वह हिमाचल और देश को यह योजना देकर गर्व का अनुभव कर रहे हैं।

इस दौरान पीएम ने शिमला से दिल्ली की फ्लाइट के अलावा दो और फ्लाइट्स को हरी झंडी दिखाई। इन फ्लाइट्स को एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई अलायंस एयर के जरिए ऑपरेट किया जाएगा। पिछले साल 15 जून को रिलीज हुई नैशनल सिविल ऐविएशन पॉलिसी (NCAP) का उड़ान अहम हिस्सा है। इसके तहत हवाई जहाज से 500 किलोमीटर के 1 घंटे के सफर की कीमत 2,500 रखी गई है।

पीएम मोदी के क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विजन को पूरा करते हुए ऐविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने 128 रूट्स और 5 ऑपरेटरों को उड़ान स्कीम में शामिल किया है।

UDAN की खास बातें:
1) इस स्कीम में 45 ऐसे एयरपोर्ट्स जो सेवा में नहीं हैं, उन्हें एयर नेटवर्क में कनेक्ट किया गया है।

2) इस स्कीम में 5 ऑपरेटर्स का चयन हुआ है- एयर इंडिया की सब्सिडियरी अलाइड सर्विसेज, स्पाइसजेट, एयर डेकन, एयर ओडिशा, टर्बो मेघा।

3) टियर-2 और टियर-3 शहरों के 13 एयरपोर्ट्स, जहां ज्यादा फ्लाइट्स नहीं चलती थीं वहां अब अधिक फ्लाइट्स होंगी।

4) सिविल सेक्रटरी आरएन चौबे ने बताया, हर फ्लाइट में 50 प्रतिशत सीट्स 2,500 रुपये एक घंटे के रेट पर होंगी।

Source: Economic Times

No Comments Yet

Comments are closed