केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ओडिशा के रायगढ़ के कोलनारा ब्लॉक में 80 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी उपस्थित थीं।
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय उद्योग को प्रोत्साहन देने पर बल दे रहा है, ताकि कृषि क्षेत्र का विकास हो और किसानों की आय दोगुनी करने में प्रमुख योगदानकर्ता बनें तथा सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा दे सकें।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय मूल्य संवर्धन करके तथा सप्लाई चेन के प्रत्येक चरण में बर्बादी कम करने के लिए देश में मेगा फूड पार्क योजना लागू कर रहा है
To make India a resilient food economy &the food factory of the world,Modi govt has made #FoodProcessing a thrust area for "Make in India"/4
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) June 1, 2017
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि विगत 3 वर्षो में यह सातवां मेगा फ़ूड पार्क कार्यान्वन में हैं। इस फ़ूड पार्क से करीब छह हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने तथा 30 हजार किसानों को लाभ पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही किसानों, प्रक्रमकों, खुदरा विक्रेताओं को एक साथ लाते हुए कृषि उत्पादों को बाजार से जोड़ना है।
उन्होंने बताया कि पार्क में शीत भंडारण, शुष्क माल गोदाम, सब्जियों के डिहाइड्रेशन लाइन, प्रयोगशाला सहित फलों और सब्जियों की प्रसंस्करण सुविधाएं हैं परियोजना से किसानों को अपने उत्पादों की बेहतर कीमत तो मिलेगी ही, उनके उत्पाद कम-से-कम खराब होंगे।
#MegaFoodPark में शीत भंडारण, शुष्क माल गोदाम, सब्जियों के डिहाइड्रेशन लाइन, प्रयोगशाला सहित फलों और सब्जियों की प्रसंस्करण सुविधाएं हैं
— Sadhvi NiranjanJyoti (@SadhviNiranjan) June 1, 2017
एमआईटीएस मेगा फूड पार्क राज्यों में फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बढ़ावा देने वाले अपनी तरह के सेज में से एक है। यह दक्षिण ओडिशा के रायगढ़ में स्थित है। जो कि दक्षिणी ओडिशा का विकास इंजन भी कहा जाता है।
ओड़िशा देश में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण को अग्रसर करने वाले राज्यों में से एक है। एमआईटीएस मेगा फूड पार्क परियोजना पूर्वी भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को प्रोत्साहन और आम सुविधाएं प्रदान करती है।
Pleased to join Union Minister @HarsimratBadal_ ji & MoS @SadhviNiranjan ji at the inauguration of 1st #MegaFoodPark at Rayagada, Odisha. pic.twitter.com/8G6uh0BGOD
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) June 1, 2017