ओड़िशा: सरकार ने पेश किया एमएसएमई रिपोर्ट कार्ड, 8075 Cr के निवेश के साथ 1,43,012 MSMEs स्थापित


ओड़िशा राज्य एमएसएमई मंत्री प्रफुल्ल समल ने 25 मई को राज्य सरकार के एमएसएमई डिपार्टमेंट का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि राज्य में 8075 करोड़ के निवेश के साथ 1,43,012 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) स्थापित किए गए हैं और 4.52 लाख रोजगार का सृजन किया गया हैं। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस […]


Odisha MSMEओड़िशा राज्य एमएसएमई मंत्री प्रफुल्ल समल ने 25 मई को राज्य सरकार के एमएसएमई डिपार्टमेंट का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि राज्य में 8075 करोड़ के निवेश के साथ 1,43,012 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) स्थापित किए गए हैं और 4.52 लाख रोजगार का सृजन किया गया हैं।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के अनुसार एमएसएमई के फास्ट-ट्रेक प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए साल 2014-15 में जिला स्तर पर एकल खिड़की निकासी प्राधिकरण (डीएलएसडब्ल्यूसीए) और जिला स्तर के सुविधा केंद्र (डीएलएफसी) की स्थापना सभी जिलों में की गयी है।

मंत्री ने कहा है कि डीएलएसडब्ल्यूसीए अब तक `1147 करोड़ के प्रस्तावित निवेश के साथ 37,700 लोगों के लिए रोजगार सृजन क्षमता को बढ़ाने वाली 321 परियोजनाओं को मंजूरी दे चुका है।

ओड़िशा एमएसएमई पॅालिसी 2009 की जगह एमएसएमई सेक्टर के विकास के लिए ओड़िशा डेवलपमेंट पॅालिसी 2016 को शुरु किया गया, जिसमें विकासकारी योजनाओं का समावेश है।

समल ने कहा कि एक नए उद्योग के लिए न्यूनतम पूंजी निवेश सब्सिडी को सामान्य श्रेणी के लिए 8 लाख से  बढ़ाकर एक करोड़ और अनुसूचित जाति वा अनुसूचित जनजाति, महिला और तकनीकी उद्यमियों के लिए 10 लाख से बढ़ाकर 1.25 करोड़ कर दिया गया है।

मंत्री ने आगे कहा कि ओडिशा खाद्य प्रसंस्करण नीति 2013 को ओडिशा खाद्य प्रसंस्करण नीति 2016 के साथ अधिक व्यापक विकल्प के साथ बदल दिया गया है।

उन्होंने बताया कि रायगढ़ में एमआईटीएस मेगा फूड पार्क पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में विकसित हो चुका है, जबकि डीएआरए में मेगा सी फूड पार्क निष्पादन के पहले चरण में है।

Shriddha Chaturvedi

ख़बरें ही मेरी दुनिया हैं, हाँ मैं पत्रकार हूँ

No Comments Yet

Comments are closed