ओड़िशा सरकार राज्य में उद्यमशीलता को बढ़ाने के लिए 10,000 युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण देगी।
ओडिशा सरकार ने चालू वित्त वर्ष में लगभग 10,000 युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है।
13 मई को राज्य के एमएसएमई मंत्री प्रफुल्ल समल की अध्यक्षता में हुयी एक उच्च स्तरीय मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। प्रशिक्षण उद्यमशीलता विकास इंस्टिट्यूट, भुवनेश्वर, जिला उद्योग केंद्रों और कॅायर बोर्ड संस्थानों द्वारा आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा, स्टार्टअप ओडिशा पोर्टल के माध्यम से युवाओं के विकास के लिए मुफ्त में छह सप्ताह के लिए ऑनलाइन शिक्षण और विकास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सहायक और डाउनस्ट्रीम उद्योगों के विकास को बढ़ावा देने के लिए बैठक में केंद्रीय पीएसयू, प्रमुख राज्य सार्वजनिक उपक्रमों, उद्योगों और विक्रेताओं के प्रतिनिधियों से संबंधित एक मीटिंग का आयोजन भी करने का निर्णय लिया गया। ताकि संबधित परेशानियों को हल किया जा सके।
आयोजित बैठक में अगामी चार महीनों में सभी केन्द्रीय पीएसयू की संयंत्र स्तर पर सलाहकार समिति की बैठक आयोजित करने के लिए उद्योगों के निर्देशकों को निर्देशित किया गया। तथा उपस्थित उद्यमियों से एसएमएसई मिनिस्ट्री की स्कीम उद्योग आधार मेमोरेंडम के साथ आधार नंबर को जोड़ने के लिए कहा गया।
एमएसएमई विभाग ने पहले ही एमएसएमई उद्यमियों की समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से छह उद्योग समस्या समाधान सायबर्स का गठन किया है।
एमएसएमई सचिव एल एन गुप्ता ने बताया कि चालू वर्ष के दौरान आईडीसीओ, आरबीआई, ओडिशा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वाणिज्यिक बैंकों और संबंधित बिजली उपयोगिता कंपनियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करके शेष जिलों में समान कैंप्स का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार की भूमि अधिग्रहण एजेंसी आईडीसीओ से आग्रह करेंगे कि पारादीप के प्लास्टिक पार्क और अंगुल के अलिमिनियम पार्क में एमएसएमई इकाइयों के लिए जमीन आरक्षित की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि अंगुल में फ्लाई ऐश पार्क की स्थापना को तेज किया जाएगा। जिससे कि एमएसएमई की ग्रोथ में तेजी आये।
Inputs: India.com