केंद्र सरकार 2200 करोड़ की लागत से खोलेगी 15 नए ट्रेनिंग सेंटर- महाप्रबंधक


एमएसएमईमंत्रालय भारत सरकार देश के 15 शहरों में नए अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा। इसकी जानकारी बुधवार को इंडो डेनिश टूल रूम (आईडीटीआर) जमशेदपुर में इंडस्ट्री कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक में महाप्रबंधक (जीएम) आनंद दयाल ने दी। पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन देते हुए आईडीटीआर के जीएम आनंद दयाल ने औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे नए डेवलपमेंट और […]


MSME-SEctorएमएसएमईमंत्रालय भारत सरकार देश के 15 शहरों में नए अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा। इसकी जानकारी बुधवार को इंडो डेनिश टूल रूम (आईडीटीआर) जमशेदपुर में इंडस्ट्री कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक में महाप्रबंधक (जीएम) आनंद दयाल ने दी। पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन देते हुए आईडीटीआर के जीएम आनंद दयाल ने औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे नए डेवलपमेंट और अत्याधुनिक तकनीकी और एनएसक्यू-एफ कम्प्लाइंस कोर्स की जानकारी कमेटी के सदस्यों को दी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई भारत सरकार देश में 2200 करोड़ रुपए की लागत से 15 नए ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा। पुराने संस्थानों का जीर्णोद्धार भी होगा। टूल रूम जमशेदपुर की देखरेख में कानपुर में नया ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा।

उन्होंने कहा कि टूल रूम जमशेदपुर द्वारा गोड्डा, हजारीबाग और दुमका से आदिम जनजाति के युवाओं का चयन कर उन्हें निःशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया जाएगा। एसटी-एससी बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैठक में एमएसएमई यूनिट, चैंबर ऑफ कॉमर्स एमएसएमई डीआई रांची के अधिकारियों ने भाग लिया।

Source: bhaskar

No Comments Yet

Comments are closed