केरल: त्रिशूर में 2 दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम एमएसएमई


एमएसमई डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, त्रिशूर और डिपीर्टमेंट आफ इंडस्ट्रीस एंड कॅामर्स, केरल के साथ मिलकर पब्लिक सेक्टर कंपनी शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) द्वारा दो दिवसीय नेशनल वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम और बिज़नेस-टू-बिज़नेस मीट, लघु उद्योग एक्सपो- 2017 कार्यक्रम  में  किया जा रहा है। उद्योग मंत्री ए.सी. मोइदीन ने एक्सपो का उद्घाटन किया। आयोजन का उद्देश्य घरेलू एमएसएमई को […]


SMEएमएसमई डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, त्रिशूर और डिपीर्टमेंट आफ इंडस्ट्रीस एंड कॅामर्स, केरल के साथ मिलकर पब्लिक सेक्टर कंपनी शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) द्वारा दो दिवसीय नेशनल वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम और बिज़नेस-टू-बिज़नेस मीट, लघु उद्योग एक्सपो- 2017 कार्यक्रम  में  किया जा रहा है।

उद्योग मंत्री ए.सी. मोइदीन ने एक्सपो का उद्घाटन किया। आयोजन का उद्देश्य घरेलू एमएसएमई को समय पर मुख्य धारा में लाना और अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को प्रतिस्पर्धी मूल्य पर देने में सक्षम बनाना है।

मोइदीन ने कहा कि लघु उद्योग एक्सपो जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से एमएसएमई को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मंच एमएसएमई को नए अवसर प्रदान करते हैं, साथ ही मार्केटिंग स्त्रोतों से जोड़ते भी हैं। इससे इन्हें समग्र विकास में मदद मिलती है।

Inputs: The New Indian Express

Shriddha Chaturvedi

ख़बरें ही मेरी दुनिया हैं, हाँ मैं पत्रकार हूँ

No Comments Yet

Comments are closed