खादी ग्राम उद्योग आयोग (केवीआईसी) खादी की मांग और व्यापार को बढ़ाने के लिए रेंमड व अरविंद मिल्स जैसी बडी कंपनियों के साथ काम करने की कवायद में लगा हुआ है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के खादी को बढ़ावा देने के बाद से खादी की मांग में बड़ी वृद्धि हुई है।
केवीआईसी खादी का विस्तार करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के डिजाइनरों के साथ भी काम करने की योजना बना रहा है। और इस दिशा में केवीआईसी रितु बेरी जैसे बड़े डिजायनरों को खादी सलाहकार बना चूका है।
एमएसएमई मंत्रालय के अनुसार केवीआईसी ने हाल ही में खादी उत्पादों के बाजार को बढ़ाने के लिए रेमंड के साथ करार किया है। जिसके तहत देश-विदेश में स्थित रेमंड के शोरुम्स में खादी फैब्रिक से बने प्रोडक्ट्स बेंचे जाएंगे। वहीं खादी से बने डेनिम को बेचने के लिए अरविंद मिल्स के साथ भी समझौता किया गया है।
प्रीमियम खादी उत्पादों की बिक्री के लिए दिल्ली, मंबई और जयपुर जैसे महानगरों में खादी के शोरुम खोले जा रहे हैं।
खादी की ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने के लिए डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम के साथ भी समझौता किया गया है। मंत्रालय का कहना है कि खादी की मैन्यूफेक्चरिंग में बढोत्तरी करने के लिए और लोगों को इसके लिए जागरूक करने के लिए खादी वेंचर को ऑनलाइन माध्यमों से बढ़ाया जा सकता है।