गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाणिज्य उद्योग संघ, फिक्की द्वारा आयोजित किये गए नेशनल एक्सेक्यूटिव आफ फेड़रेशन को संबोधित करते हुए घोषणा की है कि गुजरात जल्द ही ईज आप डूईंग बिजनेस की श्रेणी में प्रथम स्थान पर पहुंचेगा।
रुपानी ने कहा कि हम ईज आफ डूईंग बिजनेस की रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर होते लेकिन तकनीकि कारणों के चलते तेलंगाना और आंध्र प्रदेश इस श्रेणी में गुजरात से आगे आ गए हैं। हालांकि, मुझे यकीन है कि अगले मूल्यांकन में, हम फिर से पहली स्थिति को प्राप्त कर लेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात सरकार उद्योगों के विकास के लिए सिंगल क्लीयरेंस विंड़ो प्रणाली को जल्द से जल्द लाने की तैयारी कर रहा है। हमने एमएसएमई के विकास के लिए कई नीतिगत पहलों को शुरु किया है। हमने एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम) उद्योगों के लिए 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और अप्रैल से कुछ व्यस्थाएं भी SMEs के लिए ला रहे हैं। जिससे कि इस सेक्टर की ग्रोथ में मजबूती आएगी।