भारतीय दूतावास द्वारा शुरू किये गए Make in India Mittelstand (एमआईआईएम) निवेश सुविधा कार्यक्रम के तहत जर्मन SMEs द्वारा 650 मिलियन यूरो का निवेश किया जा रहा है जिससे भारत में लगभग 4,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।
कार्यक्रम वर्तमान में भारतीय बाजार में प्रवेश करने की इच्छा रखने वाली 72 जर्मन एसएमई की मदद कर रहा है। इनमें से लगभग 41 कम्पनियां प्रोसीजर पूरा कर चुकी हैं और भारत में निवेश शुरू करने वाली हैं।
भारतीय दूतावास ने कहा है कि एमआईआईएम कार्यक्रम का परिणाम भारत के दूतावास द्वारा बर्लिन में आयोजित हुए तीसरे एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के दौरान प्रस्तुत किया गया था।
समारोह में जर्मनी सरकार ने MIIM पहल की सराहना की। और कहा कि इससे भारत–जर्मनी के व्यापारिक रिश्तों को मजबूती मिलेगी। सरकार ने इसे भारत में निवेश करने वाली जर्मन कंपनियों की सुविधा के बाद का दूसरा बड़ा प्रयास बताया।
एमआईआईएम कार्यक्रम जर्मन Mittelstand (एसएमई) कंपनियों की भारत में निवेश करने की प्रणाली को आसान बनाने के लिए भारतीय दूतावास द्वारा सितंबर 2015 में शुरू किया गया था। जो कि डीआईपीपी, केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के समर्थन से चलाया जा रहा है।