झारखण्ड/खादी: देश के सभी एयरपोर्ट पर खुलेगा झारखंड खादी बोर्ड का शोरूम | जयंत सिन्हा


जमशेदपुर. देश के सभी एयरपोर्ट पर झारखंड राज्य खादी बोर्ड का शोरूम खोला जायेगा. वहीं दिल्ली के कनॉट प्लेस में राज्य खादी बोर्ड का शो रूम खुलना एक उपलब्धि है. इससे देश-दुनिया में राज्य की एक बेहतर छवि बनेगी. यह बातें केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहीं. वे मंगलवार को नयी दिल्ली […]


jayantजमशेदपुर. देश के सभी एयरपोर्ट पर झारखंड राज्य खादी बोर्ड का शोरूम खोला जायेगा. वहीं दिल्ली के कनॉट प्लेस में राज्य खादी बोर्ड का शो रूम खुलना एक उपलब्धि है. इससे देश-दुनिया में राज्य की एक बेहतर छवि बनेगी. यह बातें केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहीं.

वे मंगलवार को नयी दिल्ली के कनॉट प्लेस में बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर झारखंड राज्य खादी बोर्ड के शोरूम जोहार इंपोरियम के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. इस मौके पर विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने कहा कि खादी से ही देश स्वावलंबी बन सकता है. केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि इससे झारखंड के ग्रामीणों के हाथ मजबूत होंगे. बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि खादी बोर्ड का यह शोरूम देश का सबसे बेहतरीन शोरूम है.

लोगों को बेहद पसंद आयेगी. इससे झारखंड की भी अलग पहचान बनेगी और राज्य स्वावलंबी होगा. इस मौके पर सांसद रामटहल चौधरी, बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, ललित केजरीवाल, डीके तिवारी, एमवी राव, कमल नयन चौबे, शैलेश सिन्हा, बोर्ड के सीइओ दीपांकर पांडा, झाड़क्राफ्ट की सीइओ रेणु गोपीनाथ पणिक्कर आदि मौजूद थे.

Source: Prabhatkhabar

No Comments Yet

Comments are closed