केंद्रीय राज्य एमएसएमई मंत्री गिरिराज सिंह ने उद्योग संगठन एसोचैम द्वारा आयोजित किये गये 10 वें इंटरनेश्नल फूड प्रोसेसिंग समिट और अवार्ड्स के सामारोह मौके पर कहा कि होट्रीकल्चर (बागवानी) सेक्टर भारत की रीढ़ हैं।
गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर पर इस समारोह से जुड़े लम्हों के लोगों से सांझा किया।
मंत्री ने इस मौके पर कहा कि 1966 में भारत में 0.20 हेक्टयर प्रति व्यक्ति थी जो आज घटकर 0.10 हेक्टेयर प्रति व्यक्ति हो गयी है। गिरिराज ने कहा कि आज जो परिस्थितियां बन रही हैं उसमें होट्रीकल्चर की भूमिका सर्वोपरी होने वाली है।
Horticulture to be the backbone of India: MoS, @minmsme @girirajsinghbjp
For more stories visit https://t.co/uLoEJT4O7f pic.twitter.com/rnNBEnLXtk
— DigitalAssocham (@DigitalAssocham) February 22, 2017
गिरिराज ने इस अवसर पर फूड प्रोसेसिंग सेक्टर पर नालेज रिपोर्ट को लांच किया।
इस अवसर पर Godfrey Phillips India Ltd., Dr.Oetker India Pvt. Ltd. और Haldiram Group of Companies को अवार्ड्स दिए गए।
Winners of 10th INTERNATIONAL FOOD PROCESSING AWARDS –
Godfrey Phillips India Ltd., Dr.Oetker India Pvt. Ltd. & Haldiram Group of Companies pic.twitter.com/OHwDXjeS8r— DigitalAssocham (@DigitalAssocham) February 22, 2017