महिलाओं को रोजगार की नई दिशा दे रहा है कॅायर बोर्ड: गिरिराज सिंह


राज्यसभा द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जबाव में राज्य एमएसएमई मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि कॅायर बोर्ड, महिला कॅायर योजना के तहत महिलाओं के व्यापारिक विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण व कॉयर प्रोसेसिंग उपकरण देकर योग्य बनाने का कार्य कर रहा है। गिरिराज ने कहा कि महिला कॅायर योजना 100% महिला […]


Coirराज्यसभा द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जबाव में राज्य एमएसएमई मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि कॅायर बोर्ड, महिला कॅायर योजना के तहत महिलाओं के व्यापारिक विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण व कॉयर प्रोसेसिंग उपकरण देकर योग्य बनाने का कार्य कर रहा है।

गिरिराज ने कहा कि महिला कॅायर योजना 100% महिला उन्मुख कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य कॉयर उत्पादन क्षेत्रों में ग्रामीण महिलाओं के कारीगरों को स्व रोजगार प्रदान कराना है।

इस योजना में मोटरयुक्त राफ्ट / मोटर चालित पारंपरिक राट और अन्य कॉयर प्रसंस्करण उपकरणों के वितरण की सहायता होती है। जो कि 75% सब्सिडी पर 2 महीने की अवधि के प्रशिक्षण के बाद दिया जाएगा, जिसकी अधिकतम राशि 7,500 रुपये है।

महिला कॅायर योजना के जरिए प्रशिक्षण देने के लिए इसे बोर्ड के सभी ट्रेनिंग केंद्रों से जोड़ा गया है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान, महिला कारीगरों को प्रति माह 1000 रुपये की राशि भी दी जाती है।

यह योजना कॅायर उत्पादन वाले तटीय राज्य केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, गुजरात, पांडिचेरी, अंडमान और निकोबार आइलैंड्स, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रचलित है।

अभी तक इस योजना के तहत इस साल 1658 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है और 137 राट भी वितरित की गईं हैं।

Shriddha Chaturvedi

ख़बरें ही मेरी दुनिया हैं, हाँ मैं पत्रकार हूँ

No Comments Yet

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>


*