मार्च में 5 साल के टॉप पर पहुंचा एक्‍सपोर्ट, लगातार दूसरे साल कम हुआ व्यापार घाटा


निर्यात बढ़ने और आयात घटने से गत वित्त वर्ष देश के व्यापार घाटे में लगातार दूसरे साल कमी आई है और यह 10,572.26 करोड़ डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार मार्च में निर्यात 27.6 फीसदी बढ़कर 5 साल के उच्चतर पर पहुंच गया। आंकड़ों के अनुसार गोल्ड का आयात अगर ज्यादा नहीं बढ़ता तो यह […]


Export_Reuters-Lनिर्यात बढ़ने और आयात घटने से गत वित्त वर्ष देश के व्यापार घाटे में लगातार दूसरे साल कमी आई है और यह 10,572.26 करोड़ डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार मार्च में निर्यात 27.6 फीसदी बढ़कर 5 साल के उच्चतर पर पहुंच गया। आंकड़ों के अनुसार गोल्ड का आयात अगर ज्यादा नहीं बढ़ता तो यह घाटा और कम हो सकता था।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी आँकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष के दौरान देश का कुल निर्यात 4.71 फीसदी बढ़कर 27,464.51 करोड़ डॉलर पर पहुँच गया। इस दौरान आयात 0.17 फीसदी घटकर 38,036.77 करोड़ डॉलर रहा। वित्त वर्ष 2015-16 में निर्यात 26,229.01 करोड़ डॉलर और आयात 38,100.66 करोड़ डॉलर रहा था। इस प्रकार व्यापार घाटा 11,871.65 करोड़ डॉलर से 10.95 प्रतिशत घटकर 10,572.26 करोड़ डॉलर रह गया। वहीं वित्त वर्ष 2015-16 में व्यापार घाटा 13.97 प्रतिशत कम हुआ था।

हालांकि आँकड़ों के मुताबिक इस साल मार्च में निर्यात में 27.59 फीसदी की तुलना में आयात 45.25 फीसदी की बढ़त से मासिक व्यापार घाटा दोगुना से ज्यादा होकर 1,043.72 करोड़ डॉलर रहा। पिछले साल मार्च में 439.85 करोड़ डॉलर पर रहा था।

मार्च के आंकड़ों से मिले भारतीय उत्पादों की विदेश में मांग के संकेत

जानकारों के अनुसार मार्च में आयात और निर्यात दोनों में तेज बढ़ोतरी से वैश्विक और घरेलू दोनों स्तरों पर भारतीय उत्पादों की माँग बढ़ने के संकेत हैं। इस वर्ष फरवरी में भी निर्यात में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई थी।

सोना आयात 329 फीसदी बढ़ा , चार महीने के उच्चतम स्तर पर

सोना के आयात में मार्च में 329 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। आँकड़ों में बताया गया है कि मार्च में 417.80 करोड़ डॉलर का सोना आयात किया गया, जबकि पिछले साल मार्च में यह 97.35 करोड़ डॉलर पर था।

पिछले साल नवम्बर में हुआ था सबसे ज्यादा आयात

सोना आयात का यह आंकड़ा पिछले साल नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। नवंबर 2016 में 441.25 करोड़ डॉलर का सोना आयात हुआ था। इससे पहले फरवरी में भी सोना आयात 147.62 प्रतिशत बढ़कर 348 करोड़ डॉलर पर रहा था। इस साल जनवरी में 203.63 करोड़ डॉलर का तथा पिछले साल दिसंबर में 197.88 करोड़ डॉलर का सोना आयात किया गया था।

चांदी का आयात घटा

वहीं चाँदी का आयात मार्च में 3.19 प्रतिशत घटकर 20.42 करोड़ डॉलर का रह गया। पिछले साल मार्च में 21.09 करोड़ डॉलर की चाँदी आयात की गई थी।

फियो निर्यात के अच्छे आंकड़ों से उत्साहित

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) ने निर्यात में अच्छी बढ़त को उत्साहित करने वाला बताया है। फियो के अध्यक्ष गणेश गुप्ता के अनुसार इससे देश की अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी। फियो ने कहा है कि दुनिया में इस कठिन समय में भारत का निर्यात बढ़ना अच्छा संकेत है।

Source: Money Bhaskar

No Comments Yet

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>


*