सरकार ने पांच नए विशेष आर्थिक क्षेत्र गठन के प्रस्तावों को मंजूरी दी


सरकार ने आईटी विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) स्थापित करने के लिए ओरैकल इंडिया तथा एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट समेत पांच प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया की अध्यक्षता वाले मंजूरी बोर्ड (बीओए) ने 8 मार्च को हुई बैठक में सेज गठन के प्रस्तावों को मंजूरी दी। बैठक के ब्योरे के अनुसार ओरैकल […]


MSME sectors in Bengalसरकार ने आईटी विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) स्थापित करने के लिए ओरैकल इंडिया तथा एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट समेत पांच प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया की अध्यक्षता वाले मंजूरी बोर्ड (बीओए) ने 8 मार्च को हुई बैठक में सेज गठन के प्रस्तावों को मंजूरी दी।

बैठक के ब्योरे के अनुसार ओरैकल इंडिया ने कर्नाटक में आईटी और आईटी संबद्ध क्षेत्र स्थापित करने का प्रस्ताव किया है। एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ने राज्य में इसी प्रकार के दो सेज स्थापित करने का प्रस्ताव किया है।

मॉडर्न एसेट ऐंड मॉडर्न एसेट (चरण दो) को भी कर्नाटक में आईटी सेज स्थापित करने को लेकर बोर्ड से अनुमति मिल गई है।

इसके अलावा, बोर्ड ने 10 सेज डेवलपरों तथा इकाइयों को उनकी परियोजनाएं क्रियान्वित करने के लिए और समय दिया है। गुजरात के कांडला में बहु-उत्पाद सेज डेवलपर कांडला पोर्ट ट्रस्ट को परियोजना के क्रियान्वयन के लिए एक साल और समय दिया गया है।

कंपनी अब 6 मई, 2018 तक परियोजना का क्रियान्वयन कर सकती है। जिन अन्य को अतिरिक्त समय मिला है, उसमें गोल्डन टॉवर इन्‍फ्राटेक, ब्रूकफील्ड रीयल एस्टेट ऐंड प्रोटेक्ट्स तथा सेज बायोटक सर्विसेज शामिल हैं।

Source: Business Standard

No Comments Yet

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>


*