नई दिल्ली: ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफार्म प्रेक्टो ने अपने दस फीसद या 150 कर्मचारियों को हटा दिया है। कंपनी ने सालाना निष्पादन आकलन तथा अधिग्रहणों के कारण कर्मचारी अधिशेष होने के मद्देनजर यह कदम उठाया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए बताया, “कल हमारे 150 सहकर्मी बाहर अवसरों को तलाशने के लिए कंपनी छोड़कर चले गए।”
इस बयान में आगे कहा गया है कि कंपनी की नीति के अनुरूप, कर्मचारियों को दो महीने का वेतन, रोजगार और आउटप्लेसमेंट सर्विस मुहैया कराई जाएगी ताकि उन्हें बेहतर अवसर मिलने में मदद हो सके। आपको बता दें कि प्रेक्टो ने फिटहो, जेनी, इंस्टा हेल्थ साल्यूशंस, क्विकवेल व एनलाइटिक्स का अधिग्रहण किया है।
इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह नई भर्तियां करती रहेगी। कंपनी के प्रवक्ता ने आगे कहा, “हम अपने उपभोक्ता और उद्यम व्यवसायों में तेजी से बढ़ रहे हैं और पूरे बोर्ड में प्रतिभा को जारी रखेंगे।” गौरतलब है कि प्रैक्टो इस साल तमाम चरणों की फंडिंग के जरिए करीब 179 मिलियन डॉलर की रकम जुटा चुका है जिसमें से हाल ही में जनवरी में जुटाई गई फंडिंग भी शामिल है।
Source: Jagran.com