BSE की NSE पर शानदार लिस्टिंग, भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज बना, 35% प्रीमियम के साथ 1085 रुपए पर हुआ लिस्ट


3 फरवरी को बीएसई की शानदार लिस्टिंग हुई है। स्टॉक 806 के इश्यू प्राइज के मुकाबले 1085 के स्तर पर लिस्ट हुआ है। स्टॉक ने अपने निवेशकों को 279 रुपए प्रति शेयर यानी 35 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया है। ये लिस्टिंग गेन मार्केट की उम्मीदों से काफी ज्यादा है। मार्केट अनुमान लगा रहा था […]


bse,nse3 फरवरी को बीएसई की शानदार लिस्टिंग हुई है। स्टॉक 806 के इश्यू प्राइज के मुकाबले 1085 के स्तर पर लिस्ट हुआ है। स्टॉक ने अपने निवेशकों को 279 रुपए प्रति शेयर यानी 35 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया है। ये लिस्टिंग गेन मार्केट की उम्मीदों से काफी ज्यादा है।

मार्केट अनुमान लगा रहा था कि स्टॉक इश्यू प्राइज के मुकाबले 5 से 10 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट होगा

एनएसई पर लिस्ट हुआ बीएसई

स्टॉक की लिस्टिंग एनएसई पर हुई है, सेबी के नियमों के मुताबिक बीएसई अपने प्लेटफार्म पर लिस्ट नहीं हो सकता। स्टॉक की ट्रेडिंग सिर्फ एनएसई पर ही होगी। फिलहाल स्टॉक में इश्यू प्राइस के मुकाबले 40 फीसदी से ज्यादा बढ़त है और स्टॉक 1164 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई की लिस्टिंग देश में किसी भी स्टॉक एक्सचेंज की पहली लिस्टिंग है। इससे पहले कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स 9 मार्च 2012 को लिस्ट हुआ था

आईपीओ को मिला था निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स

25 जनवरी को खत्म हुई बीएसई के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। तीन दिन के इश्यू के बाद आईपीओ 51 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था। ये देश के किसी स्टॉक एक्सचेंज का पहला आईपीओ था। इश्यू के जरिए 1243 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 49 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था। वहींं रिटेल इनवेस्टर की कैटेगरी 6 गुना ओवर सब्सक्राइब हुई थी। आईपीओ के लिए 11 लाख एप्लीकेशन मिली थी। बीएसई का आईपीओ साल 2017 का पहला आईपीओ है

Source: Money Bhaskar

No Comments Yet

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>


*