GOOD NEWS: एक्सपोर्ट में लगातार चौथे महीने तेजी, घट गया व्यापार घाटा


एक्सपोर्ट के मोर्चे पर भारत के लिए अच्छी खबर आई है। भारत के निर्यात में दिसंबर में लगातार चौथे महीने सुधार हुआ है। दिसंबर 2016 में एक्सपोर्ट 5.72 फीसदी बढ़कर 23.9 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल दिसंबर में निर्यात 22.6 अरब डॉलर था। वहीं दिसंबर महीने में आयात भी 0.46 फीसदी बढ़कर 34.25 अरब […]


exports-lएक्सपोर्ट के मोर्चे पर भारत के लिए अच्छी खबर आई है। भारत के निर्यात में दिसंबर में लगातार चौथे महीने सुधार हुआ है। दिसंबर 2016 में एक्सपोर्ट 5.72 फीसदी बढ़कर 23.9 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल दिसंबर में निर्यात 22.6 अरब डॉलर था। वहीं दिसंबर महीने में आयात भी 0.46 फीसदी बढ़कर 34.25 अरब डॉलर रहा है।

इस तरह दिसंबर में देश का व्यापार घाटा (आयात और निर्यात का फर्क) 10.36 अरब डॉलर रहा। दिसंबर 2015 में व्यापार घाटा 11.5 अरब डॉलर था। वहीं नवंबर में देश का व्यापार घाटा 13 अरब डॉलर रहा था इस तरह देखा जाए तो दिसंबर का महीना ट्रेड डेटा के लिहाज से सालाना और महीने दर महीने दोनों स्तर पर अच्छा साबित हुआ है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2016 में इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्यात में 20 फीसदी, पेट्रोलियम में 8.22 फीसदी और दवाओं के निर्यात में 12.49 फीसदी वृद्धि हुई है।

अप्रैल-दिसंबर के 9 महीने की अवधि में निर्यात 0.75 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 198.8 अरब डॉलर रहा है।हालांकि इसी अवधि में आयात 7.42 फीसदी घटकर 275.3 अरब डॉलर रहा है। मौजूदा वित्त वर्ष की 9 महीने की अवधि में देश का व्यापार घाटा 76.54 अरब डॉलर रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 100 अरब डॉलर था। देश में कच्चा तेल आयात 7.645 अरब डॉलर रहा है जो दिसंबर 2015 के तेल आयात 6.670 अरब डॉलर से 14.61 फीसदी अधिक है।

देश का गैर-तेल आयात दिसंबर माह में 26.608 अरब डॉलर रहने का अनुमान है जो दिसंबर 2015 के 27.425 अरब डॉलर आयात के मुकाबले 2.98 फीसदी कम है। दिसंबर में सोने का इंपोर्ट भी घटा है और ये 48.49 फीसदी घटकर 1.96 अरब डॉलर रहा।

इस पर भारतीय निर्यातकों के संगठनों के शीर्ष संगठन फियो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वैश्विक रूझान सकारात्मक लगते हैं। अमेरिका में फेडरल ब्याज दरों में बढ़ोतरी और नोटबंदी का निर्यात पर सीमित प्रभाव हुआ है। फियो के अध्यक्ष एस. सी. रल्हान ने कहा, ‘‘निर्यात में सकारात्मक रूख जारी रह सकता है। हमारा लक्ष्य मौजूदा वित्त वर्ष में निर्यात को 270 से 280 अरब डॉलर पहुंचाने का है।

Source: ABP News 

No Comments Yet

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>


*