आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर आई है और देश का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन बढ़ गया है। जनवरी में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) विकास दर बढ़कर 2.7 फीसदी हो गई है जो कि दिसंबर में -0.4 फीसदी रही थी। इस तरह पिछले महीने में औद्योगिक उत्पादन की विकास दर निगेटिव से पॉजिटिव हो गई है।
अप्रैल-जनवरी के 10 महीनों के दौरान आईआईपी 0.6 फीसदी रही है जो साल दर साल आधार पर इससे पिछले साल में 2.7 फीसदी रही थी।
सेक्टरवार कैसी रही देश में इंडस्ट्री की ग्रोथ
- जनवरी में बेसिक गुड्स की विकास दर 5.3 फीसदी रही जो दिसंबर में भी 5.3 फीसदी ही थी यानी इसमें कोई बदलाव नहीं आया है।
- जनवरी में माइनिंग सेक्टर की विकास दर मामूली बढ़कर 5.3 फीसदी रही है जबकि दिसंबर में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 5.2 फीसदी रही थी।
- जनवरी में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की विकास दर तेजी से बढ़कर 2.3 फीसदी रही है जो कि दिसंबर में -2 फीसदी रही थी।
- इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की विकास दर जनवरी में 3.9 फीसदी रही है और ये दिसंबर में 6.3 फीसदी रही थी।
Source: ABPNews