IPO: BSE SME एक्सचेंज ने 53 % की ग्रोथ के साथ मुख्य बोर्ड को पीछे छोड़ा


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफार्म पर आईपीओ इंडेक्स घटकों ने पिछले एक साल की अवधि में मुख्य एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियों के मुकाबले ज्यादा कमाया है। आईआईएफ़एल की एक ख़बर के अनुसार 2 जून को साल की समाप्ती पर बीएसई एसएमई आईपीओ इंडेक्स में 53% का उछाल देखा गया है। वहीं बीएसई आईपीओ इंडेक्स […]


BSE SMEबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफार्म पर आईपीओ इंडेक्स घटकों ने पिछले एक साल की अवधि में मुख्य एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियों के मुकाबले ज्यादा कमाया है।

आईआईएफ़एल की एक ख़बर के अनुसार 2 जून को साल की समाप्ती पर बीएसई एसएमई आईपीओ इंडेक्स में 53% का उछाल देखा गया है। वहीं बीएसई आईपीओ इंडेक्स में 40.22% की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर बैरोमीटर सूचकांक सेंसेक्स 16.50% हो गया है। 

मई 2017 तक 44 लिस्टेड एसएमई आईपीओ ने 553.65 करोड़ रुपये एकत्र किये थे। जबकि इसी अवधि में सूचीबद्ध हुए सिर्फ आठ आईपीओ ने मुख्य एक्सचेंज पर 6335.93 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

वर्ष 2016 को आईपीओ के लिए एक अच्छे साल के रुप में देखा जा सकता है। क्योंकि 67 कंपनियों ने एसएमई के मंच पर 537.27 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके अलावा 26 कंपनियों ने मुख्य प्लेटफॉर्म पर 26,493.84 करोड़ रुपये का फण्ड रेज किया है।

Shriddha Chaturvedi

ख़बरें ही मेरी दुनिया हैं, हाँ मैं पत्रकार हूँ

No Comments Yet

Comments are closed